Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 93 हजार पदों पर टीचर भर्ती, 30 हजार तक मिलेगी सैलरी, यहाँ से आवेदन करे

Vidya Sambal Yojana 2022 Application Form:- राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी दूर करने के लिए अब गेस्ट फैकल्टी लगाई जाएंगी। इसके तहत अलग-अलग जिलों में खाली चल रहे लेवल-1, लेवल-2, सेकंड ग्रेड, व्याख्याता, पीटीआई के साथ प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इसमें रिटायर्ड टीचर्स के साथ रीट पास कर चुके 9 लाख अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।

लेवल-1 व लेवल-2 के लिए रीट पास करना अनिवार्य होगा। रिटायर्ड शिक्षकों के लिए रीट की बाध्यता नहीं होगी। दीपावली की छुट्टियों के बाद एक नवंबर से यह प्रक्रिया शुरू होगी। 12 नवंबर तक प्रक्रिया को पूरा भी कर दिया जाएगा। इसमें 21 से 30 हजार तक का मानदेय मिलेगा।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन डाउनलोड करके ऑफलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं साथ ही Vidya Sambal Yojana 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे कि योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम पैटर्न इत्यादि के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे

नवंबर में आवेदन के साथ मिलेगी पोस्टिंग

गेस्ट फैकल्टी योजना के तहत 1 नवंबर को जिला स्तर पर राजस्थान के सभी स्कूल खाली चल रहे पदों की जानकारी जारी करेंगे। इसके बाद 2 से 7 नवंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 7 नवंबर के बाद उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी।

वहीं, 9 नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों पर आपत्ति मांगने और उसकी जांच के बाद 10 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 11 नवंबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 12 नवंबर को सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। जिन्हें 19 नवंबर तक पोस्टिंग दे दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी की देखरेख में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा

Vidya Sambal Yojana 2022-गेस्ट फैकल्टी के लिए योग्यता

  • व्याख्याता के पदों के लिए बीएड सहित ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
  • सेकंड ग्रेड टीचर के पदों के लिए आवेदन करने वाले सब्जेक्ट में ग्रेजुएट के साथ बीएड कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
  • लेवल-1 के पदों पर आवेदन के लिए डीएलएड सहित 12वीं में 50% अंक और रीट लेवल वन परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
  • लेवल-2 के पदों पर आवेदन के लिए बीएड सहित यूजी 50% अंकों के साथ और रीट लेवल सैकंड परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
  • पीटीआई के पदों पर आवेदन के लिए सीपीएड, डीपीएड,बीपीएड, 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
  • प्रयोगशाला सहायक के पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

Vidya Sambal Yojana 2022-न्यूनतम योग्यता के स्कोर का 75 जरूरी

गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद स्कूलों के अनुसार जारी किए गए रिक्त पद व सब्जेक्ट के अनुसार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्रिंसिपल/पीईईओ द्वारा किया जाएगा। प्रिफरेंस लिस्ट पद की मांगी गई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के स्कोर का 75 फीसदी और शैक्षणिक योग्यता के स्कोर का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने पर अधिक उम्र के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। साक्षात्कार नहीं होगा।

रिटायर्ड टीचर और रीट पास कर चुके अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों के लिए 18 से 65 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इनमें रिटायर्ड टीचर्स भी आवेदन कर सकेंगे। जिनकी अधिकतम उम्र 65 साल तक होनी जरूरी है। वहीं रीट परीक्षा पास कर चुके छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भी गेस्ट फैकल्टी योजना में शामिल हो सकेंगे।

Vidya Sambal Yojana 2022 (30 हजार तक मिलेगी सैलरी )

शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई गेस्ट फेकल्टी योजना के तहत पीरियड के अनुसार सैलरी दी जाएगी। जिसमें क्लास फर्स्ट से 8th तक पढ़ाने वाले लेवलवन और लेवल टू के टीचर्स को एक पीरियड बढ़ाने के 300 रुपए मिलेंगे। जो हर महीने अधिकतम 21 हजार रुपए तक हो सकते हैं। वहीं, सीनियर टीचर को हर पीरियड के 350 रुपए मिलेंगे। जो हर महीने अधिकतम 25 हजार और लेक्चरर को हर पीरियड के 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। जिससे उन्हें हर महीने 30 हजार तक सैलरी मिल सकेगी।

पद (अध्यापक / प्रशिक्षक)कक्षाप्रति घंटा मानदेयअधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-III (अध्यापक लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय)1st to 8th300 रुपए21000 रुपए
ग्रेड-II (वरिष्ठ अध्यापक)9th to 10th350 रुपए25000 रुपए
ग्रेड-I (प्राध्यापक)11th to 12th400 रुपए30000 रुपए
प्रयोगशाला सहायक300 रुपए21000 रुपए
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक300 रुपए21000 रुपए

विद्या संबल योजना आवेदन पत्र डाउनलोड करें – यहाँ क्लिक करें

शपथ पत्र भरना होगा

शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशभर में टेंपरेरी बेस पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जा रही है। ऐसे में जैसे ही रिक्त पदों पर परमानेंट स्टाफ की नियुक्ति हो जाएगी उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही सिलेक्ट होने वाली टीचर्स को प्रतिदिन पीरियड के अनुसार भुगतान किया जाएगा। वहीं, नियुक्ति के दौरान उनसे शपथ पत्र भी भरा या जाएगा। जिसमें टेंपरेरी बेसिस पर नौकरी का जिक्र होगा।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 District wise official notification

Districts NameOfficial Notification
Ajmer Vidya Sambal Yojana Vacancy NotificationAjmer City 
Alwar Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Banswara Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Baran Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Barmer Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Bharatpur Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Bhilwara Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Bikaner Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Bundi Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Chittorgarh Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Churu Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Dausa Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Dholpur Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Dungarpur Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Hanumangarh Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Jaipur Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Jaisalmer Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Jalore Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Jhalawar Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Jhunjhunu Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Jodhpur Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Karauli Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Kota Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here 2nd List
Nagaur Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Pali Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Pratapgarh Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Rajsamand Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Sawai Madhopur Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Sikar Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Sirohi Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Sri Ganganagar Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Tonk Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here
Udaipur Vidya Sambal Yojana vacancy NotificationClick Here

Vidya Sambal Yojana 2022 Important Dates

दिनांककार्यक्रम
दिनांक 01.11.2022 तकविज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन
दिनांक 02.11.2022 से 04.11.2022 (विद्यालय समय में)आवेदन की तिथि 
दिनांक 05.11.2022प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)
दिनांक 07.11.2022पात्रता की जाँच करना तथा वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना
दिनांक 09.11.2022आपत्तियाँ मांगना
दिनांक 10.11.2022अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई)
दिनांक 11.11,2022मूल दस्तावेजों की जाँच करना 
दिनांक 12.11.2022आदेश जारी करना
दिनांक 19.11.2022 कार्यग्रहण की अंतिम तिथि

Vidya Sambal Yojana 2022 Important Links

Advertisement PDFClick Here
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 17 Oct 2022 NotificationClick Here
Rajasthan Vidya Sambal Yojana New NotificationClick here
Rajasthan Vidya Sambal Yojana Official NotificationClick Here
Rajasthan Vidya Sambal Yojana Official WebsiteClick Here

Vidya Sambal Yojana 2022 FAQs

1.Vidya Sambal Yojana 2022 का नोटिफिकेशन कब जारी हुआ?

विद्या सम्बल योजना के तहत भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

2. विद्या सम्बल योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

विद्या सम्बल योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2022 रखी गई है।

0 thoughts on “Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 93 हजार पदों पर टीचर भर्ती, 30 हजार तक मिलेगी सैलरी, यहाँ से आवेदन करे”

Leave a Comment