भारत हमारा कृषि प्रधान देश है और यहां अधिकतर किसान खेती पर ही निर्भर है । भारत सरकार के द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं सामान्य रूप से भारत के सभी किसानों के हित के लिए चलाई जाती है। केंद्र सरकार का उद्देश्य यही हमेशा रहा है कि भारत के सभी किसानों को केंद्र सरकार की राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
जिनके द्वारा वह सभी तरह का लाभ उठा सकते हैं। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और इन योजनाओं का लाभ उनकी फसलों को भी दिया जाएगा। अब कौन-कौन सी ऐसी योजनाएं हैं। जिनका फायदा किसानों को मिल सकता है उन सभी की जानकारी हम यहां बताने वाले हैं…
सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - यहाँ क्लिक करें
Table of Contents
किसानों के लिए बेस्ट 10 सरकारी योजनाएं
केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई किसानों के लिए बेहतरीन योजनाओं में से 10 सरकारी बेस्ट योजना की जानकारी इस प्रकार है..
1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
आप जानते ही हैं की धरती पर पानी की दिन प्रतिदिन कमी होती जा रही है इसका सबसे बड़ा प्रभाव खेती पर पड़ रहा है। भारत सरकार के द्वारा इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए ही कृषि सिंचाई योजना शुरू की गई है पानी की बर्बादी काम करने और पानी का सही उपयोग करने के लिए इस योजना के तहत किसानों को नई–नई तकनीक का प्रयोग करना बताया गया है।
2. किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसानों को अपनी फसल बुवाई के समय बहुत पैसा लगाना पड़ता है। किसानों के पास जमा पूंजी इतनी भी नहीं होती है कि वह अपनी फसल की तैयारी बिना किसी परेशानी के आसानी से कर ले पैसों की तंगी से बचने के लिए कई बार तो किसान खेती ही नहीं कर पाते।
किसानो कि इस तरह की समस्या को देखते हुए ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत किसानों को सस्ती ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जाती है ताकि किस समय पर अपनी फसल की बुवाई का काम शुरू कर सके।
3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए शुरू की गई है। प्राकृतिक आपदा में फसलों को बहुत नुकसान से गुजरना पड़ता है। इसका पूरा नुकसान किसानों को झेलना पड़ता है।
किसानो की इन समस्याओं को देखते हुए और फसलों को थोड़ी राहत प्रदान करने हेतु ही भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है। फसल बीमा योजना के तहत सभी किसानों की फसलों का बीमा फ्री करवाया जाएगा। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान न सहना पड़े।
4. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
भारत सरकार के द्वारा किसानों के लिए मिट्टी की सेहत जानने हेतु ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को शुरू किया है योजना के तहत किसानों को अपने खेत की मिट्टी को लैब में सैंपल हेतु भेजना होगा। वहां से स्वास्थ्य कार्ड मृदा का जारी किया जाएगा। इसमें बताया जाएगा की मृदा में किन-किन रासायनिक खाद उर्वरक और पौष्टिक तत्वों की कमी है जिसकी भरपाई हेतु ही इस योजना को शुरू किया है।
5. प्रधानमंत्री कुसुम योजना
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को फसलों में काम आने वाली बिजली की जगह सौर ऊर्जा का उपयोग करने पर अधिक जोर दिया गया है इस योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा के कई तरह के फायदे मिलेंगे योजना के अंतर्गत सभी किसानों को अपने खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
6. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
किसान पूरी तरह से खेती पर निर्भर रहते हैं। वह अपना पूरा जीवन खेती पर ही लगा देते हैं।किसानों की इस समस्या को देखते हुए ही किसान मंधन योजना को शुरू किया है एक तरह से ऐसे किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है योजना के तहत 18 साल से लेकर 40 साल तक के किसानों को शामिल किया गया है जिसमें इनको पेंशन दी जाएगी।
7. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों की खेती वाली भूमि काम खेती के योग्य है। उन किसानों के लिए ₹6000 सालाना ऑनलाइन उनके खाते में ट्रांसफर करने का कार्य किया है। किसानों के आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए ही इस योजना को शुरू किया है योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ भरपूर मिलेगा।
8. राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना एक ऑनलाइन पोर्टल है इस योजना में किसानों को बिचौलियों के द्वारा अपनी फसल बेचने से मुक्ति मिलेगी अब डायरेक्ट ही किसान अपनी फसल को सही कीमतों पर बेच पाएंगे। इसीलिए इस योजना का नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना रखा गया है।
9. राष्ट्रीय बागवानी मिशन
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना की शुरुआत बागवानी फसलों की खेती की आर्थिक मदद हेतु सब्सिडी लोन और ट्रेडिंग के लिए दी गई है। इसके तहत किसानों को कम समय में पैदावार मिल जाएगी।
इसके अलावा खेती में भी उनको आधुनिक तकनीकियों का इस्तेमाल करने और वैज्ञानिक वीडियो के द्वारा नई-नई तकनीक अपनाने का मौका मिलेगा। इससे फसलों में जोखिम की संभावना भी नहीं होगी।
10. प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठन योजना
किसानो के संगठन में एकता उनकी सफलता और मजबूत करती है। भारत सरकार ने देश के लगभग 10000 किसानों का एक संगठन बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें किसान अपना एक समूह बना सकते हैं। इसके लिए सरकार सहयोग राशि के रूप में 15 लख रुपए प्रदान करेगी योजना के अंतर्गत 11 किसानों को मिलकर एक समूह तैयार करना होगा।
किसान उत्पादक संगठन को रजिस्टर्ड करने के बाद में सरकारी सहायता के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा योजना का फायदा एग्री बिजनेस चलाने किसानों को कृषि कार्यों के लिए खाद बीज उर्वरक कृषि मशीन खरीदने आदि की सुविधा इस समूह के द्वारा मिल जाएगी।