Rajasthan Vidya Sambal Yojana Application Form PDF: विद्या संबल योजना आवेदन पत्र, नोटिफिकेशन यहाँ से डाउनलोड करें

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Application Form :-विद्या सम्बल योजना के आवेदन,आवेदन कैसे करे,इसके आवेदन कब से शुरू होंगे,इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के शिक्षा के क्षेत्र को और अधिक बेहतर करने के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों मे शिक्षकों व अन्य पदों को भरने के लिए विद्या सम्बल योजना को लागू किया है । जिसके तहत राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों मे रिक्त पदों को भरने हेतु गेस्ट फैकल्टी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है ।

इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज और सरकारी शिक्षण स्थानों में शिक्षकों की कमी की गणना की जाएगी और उसके बाद शिक्षकों के रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी।विद्या संबल योजना राजस्थान के माध्यम से छात्र अपने पाठ्यक्रमों को समय से पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा छात्रों के शैक्षणिक स्तर एवं कठिन विषयों के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने में भी यह योजना बहुत ही कारगर साबित होगी।

इस योजना के तहत की जाने वाली गेस्ट फैकल्टी का चयन संस्था प्रधान एवं जिला कलेक्टर चयनित समिति द्वारा किया जाएगा। यह चयन शिक्षकों की योग्यता एवं उनके अनुभव के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय से राज्य के बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार की प्राप्ति होगी।

यदि आप भी इसमें आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। किसी भी समस्या या सहायता के लिए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट कर दे जिसका हम जल्दी ही आपको उत्तर दे दिया जायेगा। अन्य किसी सरकारी नौकरी,सरकारी योजनांए,एडमिट कार्ड ,सिलेबस,संबधित किसी भी जानकारी के लिए Google पर RJ SARKARI RESULT सर्च करे।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, साथ ही Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे कि योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, एग्जाम पैटर्न इत्यादि के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Application Form PDF Notification

वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग के परिपत्र क्रमांकः प. 6 (2) वित्त / सा विले नि / 2021 जयपुर दिनांक 30.03.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शासन के पत्र क्रमांक: प17 (50) शिक्षा – 2 /2021 जयपुर दिनांक 02.09.2022 के क्रम में प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को “गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाना है।

विद्या संबल योजना Notification 2022, विद्या संबल योजना फॉर्म Pdf Download, राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन फॉर्म 2 नवंबर से 4 नवंबर 2022 तक भर सकते है । इच्छुक योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने से योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फॉर्म, फीस इत्यादि की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर ले ।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Application Form PDF Schedule

EventDate
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशनदिनांक 01.11.2022 तक
आवेदन की तिथिदिनांक 02.11.2022 से 04.11.2022 (विद्यालय समय में)
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)दिनांक 05.11.2022
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना ( अस्थाई) एवं जारी करनादिनांक 07.11.2022
आपत्तियाँ मांगनादिनांक 09.11.2022
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई)दिनांक 10.11.2022
मूल दस्तावेजों की जाँच करनादिनांक 11.11.2022
आदेश जारी करनादिनांक 12.11.2022
कार्यग्रहण की अंतिम तिथिदिनांक 19.11.2022

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Education Qualification

पद का नामयोग्यता
व्याख्याता (विभिन्न विषय)राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय)राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय)राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
अध्यापक लेवल-1राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
प्रयोगशाला सहायकराजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार
शारीरिक शिक्षा शिक्षकराजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Selection Process

विद्या सम्बल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त विद्यालयवार प्रकाशित किए गए रिक्त पदों हेतु पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य / पीईईओ द्वारा किया जाएगा। वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। गेस्ट फैकल्टी चयन हेतु किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा ।

  • संस्था प्रधान द्वारा अपने स्तर पर संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यतानुसार संस्था के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
  • राज्य के प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगा। इस कमेटी के द्वारा भी गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।
  • राजस्थान विद्या संबल योजना शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार करके निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • इसके बाद निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी।
  • इस सूची के अनुसार ही गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।
  • Vidya Sambal Yojana Rajasthan इस योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के आवेदन स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध ही लिए जाएंगे।
  • साथ ही शिक्षकों के कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके बाद संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर उनको भुगतान किया जाएगा।

Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Salary

पद (अध्यापक / प्रशिक्षक)कक्षाप्रति घंटा मानदेयअधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-III1 से 8300/21000/
ग्रेड-II9 से 10350/25000/
ग्रेड-I11 से 12400/30000/
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक300/21000/
प्रयोगशाला सहायक300/21000/

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Application Form PDF Important Documents List

आवेदक द्वारा जिस पद हेतु संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन किया जा रहा है, उसके साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न किये जाने है: –

  • निर्धारित आवेदन पत्र
  • निर्धारित शपथ पत्र
  • सेवानिवृति के पूर्व के दो वर्षों के परीक्षा परीणाम की प्रमाणित प्रति
  • आवेदित पद हेतु निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • विशेष वर्ग प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र

How To Apply Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Fom 2022

किसी भी पद हेतु 65 वर्ष तक की आयु के सेवा निवृत्त शिक्षक / निजी अभ्यर्थी, जो उस पद की पात्रता रखते हों, निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विभाग द्वारा निर्धारित की गई समय-सारणी के अनुसार अंतिम तिथि तक विद्यालय समय में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य / पीईईओ को स्वयं व्यक्तिशः विद्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे।

Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Fom 2022 Important Links

Sarkari Naukri Telegram ChannelJoin Now
Sarkari Naukri WhatsApp GroupJoin Now
Official NotificationVisit
Rajasthan Vidya Sambal Yojana Application Form PDFDownload Pdf
विद्या सम्बल योजना शपथ पत्र पीडीएफ़Download Pdf
Official WebsiteVisit
ApplyVisit 
Home PageVisit

Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Fom 2022 FAQs

1.Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Fom 2022 के आवेदन कब से शुरू होंगे ?

विद्या संबल योजना 2022 के आवेदन 2 नवंबर 2022 से शुरू होंगे।

2.Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Fom 2022 का आवेदन कैसे करे ?

विद्या संबल योजना 2022 का आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी https://wordpress-624436-3551683.cloudwaysapps.com/ पर समझा रखी है।

3.Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Fom 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है?

विद्या संबल योजना 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in/ है।

Leave a Comment