Rajasthan Rural Tourism Scheme 2022 :- ग्रामीण क्षेत्र मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जी ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 मे राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना Rajasthan Rural Tourism Scheme 2022 की घोषणा की थी। इस योजना को राज्य सरकार द्वारा लागू कर दिया गया है। इस योजना द्वारा गावों के जीवन, कला, संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने वाली पर्यटन इकाइयों को बढ़ावा दिया जाएगा, इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थापित किए जाने वाली इकाइयों से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
Benefits of Rural Tourism Units
- स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायगी। प्रारंभ मे 25 प्रतिशत स्टाम्प देय होगी। टुरिज़म इकाई शुरू होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर पुनर्भरण किया जायगा।
- देय एवं जमा SGST का 10 वर्षों तक 100 प्रतिशत पुनर्भरण किया जायगा।
- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत के स्थान पर 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जायगा।
- ग्रामीण पर्यटन इकाइयों को भू संपरिवर्तन एवं बिल्डिंग प्लान अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी।
- वन विभाग के अधीन क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन का प्रोत्साहन राजस्थान इको टूरिज्म पॉलिसी, 2021 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा.
- -स्थानीय लोक कलाकारों एवं हस्तशिल्पियों तथा ग्रामीण स्टार्टअप द्वारा स्थापित किए जाने वाले प्रोजेक्ट को अनुमोदन एवं देय लाभों में प्राथमिकता दी जाएगी।
Rajasthan Rural Tourism Scheme 2022 Scheme Features
ग्रामीण पर्यटक इकाई के अंतर्गत ग्रामीण गेस्ट हाउस, कृषि पर्यटन इकाई, कैपिंग साइट एवं कैरोवन पार्क है।
ग्रामीण गेस्ट हाउस (Rural Guest House) – ग्रामीण क्षेत्रो मे गेस्ट हाउस पंजीकर्त किए जाएंगे। जिनमे 6 से 10 कमरों को पर्यटक को किराये पर देकर अस्थायी आवास एवं भोजन के लिए उपलब्ध करवाने वाले आवास से है।
कृषि पर्यटन इकाई (Agro Tourism Unit) – कृषि पर अनुमोदित पर्यटन इकाई जो न्यूनतम 2000 वर्ग मीटर एवं अधिकतम 2 हेक्टेयर पर स्थापित होंगे। जिसके अंतर्गत 10 प्रतिशत भूमि पर ग्राउन्ड फ्लोर एवं आवास एवं भोजन की व्यवस्था होगी। एवं 90 प्रतिशत भाग पर कृषि , बागवानी कार्य, ऊँट फार्म, घोड़ा फार्म, पक्षी एवं पशुधनं , फसह बोने के लिए हस्तशिल्प, बगीचे आदि गतिविधियों द्वारा पर्यटकों को ग्रामीण गतिविधियों का अनुभव करवाया जायगा।
कैम्पिंग साइट (Camping Site) – यह 1000 वर्गमीटर एवं अधिकतम 1 हेक्टेयर पर स्थापित होगा। जिसके 10 प्रतिशत भाग पर टेंट मे अस्थाई आवास एवं भोजन की व्यवस्था होगी एवं 90 प्रतिशत भाग पर ऊँट फार्म, घोड़ा फार्म, पशुधन आदि गतिविधिया होगी।
कैरोवन पार्क (Caravan Park) – कृषि भूमि पर न्यूनतम 1000 वर्ग मीटर व 1 हेक्टेयर पर स्थापित किया जा सकता है। इसमे अतिथियों के वाहन पार्क किए जाने हेतु एवं विधुत कनेक्शन, स्वच्छ जल , सीवर कनेक्सन आदि उपलब्ध होंगे।
होम स्टे (पेइंग गेस्ट हाउस) – इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो मे मालिक अपने आवास के अंतर्गत 5 कमरों तक पर्यटकों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है।
Rajasthan Rural Tourism Scheme 2022 Important Links
Sarkari Naukri Telegram Channel | Join Now |
Sarkari Naukri WhatsApp Group | Join Now |
Official Notification | Visit |
Official Website | Visit |
Apply | Visit |
Home Page | Visit |
किसी भी समस्या या सहायता के लिए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट कर दे जिसका हम जल्दी ही आपको उत्तर दे दिया जायेगा। अन्य किसी सरकारी नौकरी,सरकारी योजनांए,एडमिट कार्ड ,सिलेबस,संबधित किसी भी जानकारी के लिए Google पर RJ SARKARI RESULT सर्च करे।
- CM Work From Home Scheme 2023: मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत 20000 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन
- Free Smartphone and Anapurna Food Packet Yojana Update: जानिए फ्री स्मार्टफोन और अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना शुरू करने को लेकर क्या बोले अशोक गहलोत
- Indira Gandhi Free Smartphone Yojana for Students: कक्षा 9वी, कक्षा 12वी और कॉलेज की छात्राओं को भी मिलेगा फ्री स्मार्टफोन, 10 अगस्त से वितरण शुरू
- Rajasthan Free Mobile Yojana 2023: बड़ी खबर ! सीएम अशोक गहलोत ने फ्री स्मार्टफोन वितरण की नई तारीख की घोषित, इस तारीख को मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन
- Rajasthan Free Smartphone Scheme Latest Update: महिलाओं को गुड न्यूज, अब 25 जुलाई से फ्री इंटरनेट के साथ मिलेंगे स्मार्टफोन, अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा
- Mukhyamantri Transport voucher Yojana: कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकार देगी हर महीने 600 रुपए, जाने पूरी डिटेल
Rajasthan Rural Tourism Scheme 2022 FAQs
1.Rajasthan Rural Tourism Scheme 2022 के आवेदन कब से शुरू होंगे?
राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना के आवेदन ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन से डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकेंगे।
2.Rajasthan Rural Tourism Scheme 2022 का आवेदन कैसे करे?
राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना का आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस बता https://wordpress-624436-3551683.cloudwaysapps.com रखी है।
3.Rajasthan Rural Tourism Scheme 2022
राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.tourism.rajasthan.gov.in है।