Rajasthan 65000 Vacancies Update: राजस्थान में 65000 पदों पर 27 भर्तियों को लेकर बड़ी अपडेट, जानिए क्या है ये अपडेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan 65000 Vacancies Update: राजस्थान में यह चुनावी साल चल रहा है और जल्द ही प्रदेश में आचार संहित लागू होने वाली है ऐसे में वर्तमान में चल रही भर्तियों काफी प्रभावित होगी। आपको बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 65000 पदों पर 27 भर्तियाँ चल रही है ये भर्तियाँ अब अगले वर्ष ही पूरी हो सकेगी।

प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा आचार सहिंता लागू होने से पहले अधिक से अधिक भर्तियों में नियुक्तियों को लेकर आंदोलन कर रहे है। लेकिन अब किसी भी भर्ती की परीक्षा या नियुक्ति होना लगभग असंभव लग रहा है क्योंकि अगले 10 दिनों में आचार संहिता लागु होने की सम्भावना है।

सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - यहाँ क्लिक करें

इस आर्टिकल में हम यह जानकारी देने वाले है कि चुनावी आचार संहिता के कारन कौन कौन से भर्तियाँ प्रभावित होने वाली है। बता दे कि प्रदेश में 13 भर्तियों के 20 हजार पदों की परीक्षा अगले साल होगी और इनमें सबसे अधिक पद चिकित्सा विभाग में है। चलिए विस्तार से जानते है।

अगले साल तक अटक जायेगी ये 45 हजार भर्तियाँ

अब बीएस कुछ ही दिनों में चुनावी आचार संहिता लागू होने वाली है आचार संहिता के चलते 14 भर्तियों के 45 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अटक सकती है। इसके अलावा 13 भर्तियों के करीब 20 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा अगले साल होगी।

जिन पदों पर नियुक्ति अटकेगी उसमें सर्वाधिक पद चिकित्सा विभाग के बताये जा रहे है शिक्षा विभाग की 3 बड़ी भर्तियों के 63 हजार से अधिक पदों से करीब 10 हजार पदों पर नियुक्ति अटक सकती है।

READ THIS-   CBSE Board Update: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा अपडेट! कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड में मार्किंग सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, सभी छात्रों को जानना जरूरी

3 बड़ी एजेंसियों की लापरवाही से बढ़ी मुश्किलें

आपको बता दे कि प्रदेश में बड़ी व सबसे अधिक भर्तियों का आयोजन करवाने वाली तीन एजेंसियाँ आरपीएससी, कर्मचारी चयन आयोग व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान है। इनकी लापरवाही के कारन ही भर्तियाँ अटकने की सम्भावना बढ़ी है।

आरपीएससी के अधीन होने वाली वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का पेपर आउट हुआ और परीक्षा का आयोजन दोबारा करवाया गया इसके चलते अन्य भर्तियाँ भी प्रभावित हुई व उनकी प्रक्रिया भी धीमी पड़ गई।

कर्मचारी चयन बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बीच में पद छोड़ा और फिर नए अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी हुई। इसी वजह से सितम्बर-अक्टूबर की परीक्षाएँ अगले वर्ष के लिए खिसकी।

राजस्थान स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग 8 भर्तियों का आयोजन करवा रहे है कोई परीक्षा नहीं हुई फिर भी देरी हुई। इनमें से 5 भर्तियाँ तो पिछले वर्ष की है। लापरवाही के कारन ही इनकी परीक्षा नहीं हो पाई।

15716 पदों पर भर्तियों की परीक्षा अगले साल, शेड्यूल जारी

वर्तमान में चल रही इन भर्तियों की परीक्षा अगले साल होगी, इनका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है-

भर्ती का नामपदपरीक्षा कब?
संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता20583 फरवरी
संविदा नर्स भर्ती15883 फरवरी
कनिष्ठ लेखकार भर्ती519011 फरवरी
तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती19811 फरवरी
संगणक भर्ती5833 मार्च
सूचना सहायक भर्ती273021 जनवरी
आरपीएससी आरएएस905मुख्य परीक्षा अगले वर्ष
लाइब्रेरियन/पीटीआई/सहायक आचार्य2446तय नहीं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp