नेशनल फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने देश के पेंशनर्स को बड़ी राहत की खबर दी है। PFRDA द्वारा नेशनल पेंशन सिस्टम में नए नियम शामिल करने की प्रकिया शुरू की जा चुकी है। नए बदलाव से NPS के कर्मचारियो को बड़ा फायदा रहने वाला है।
नेशनल पेंशन सिस्टम के दायरे में आने वाले कर्मचारी अपने पैसे आसानी से निकाल सकेंगे यानी की कर्मचारीयो के लिए पैसा निकालना काफी आसान और फायदेमंद रहने वाला है।
सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - यहाँ क्लिक करें
नए नियमो को को शामिल करने की प्रोसेस शुरू कर दी है और अब जल्द ही नेशनल फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा इन नियमो को प्लेटफार्म पर उतारा जाएगा। आइये जानते है नेशनल पेंशन सिस्टम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में, आप हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे।
NPS New Rules
नेशनल फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने 27 अक्टूबर 2023 में जारी सर्कुलर में यह स्पष्ट कर दिया है की नियम 3 और नियम 4 में बदलाव लाया जाएगा। इन नियमो में बदलाव कर तय समय के बाद पैसा निकासी के लिए SLW यानी की सिस्टमेटिक लम्प सम विदड्रॉल शुरू किया जाएगा।
बता दे की PFRDA द्वारा पैसा निकासी के लिए शुरू किए जाने वाले सिस्टमेटिक लम्प सम विदड्रॉल से पेंशनर्स पेंशन फंड में जमा राशि का 60 फीसदी तक निकाल पाएंगे। SLW में आप अपनी सुविधा के अनुसार 75 वर्ष की उम्र तक मासिक, त्रेमासिक, अर्द्धवार्षिक या वार्षिक के आधार पर पैसा निकाल सकोगे।
SLW क्या है ?
यदि हम SLW को आसान भाषा में समझना चाहे तो यह म्युच्युअल फंड के तहत मिलने वाले सिस्टमेटिक विदड्रॉल प्लान जैसा ही है। नेशनल पेंशन सिस्टम के दायरे में आने वाले कर्मचारी अपने चुने हुए समय अंतराल के बाद अपने जमा पैसे को आसानी से निकाल पाएंगे।
SWP के तहत कर्मचारी 60 वर्ष की उम्र पर पहुँचने पर अपने 40 फीसदी फंड से जो भी ऑप्शन चुनेंगे उसके तहत 75 वर्ष तक की उम्र तक रिटायर्ड होने वाले ऐसे कर्मचारी को भुगतान होता रहेगा। इसके अलावा शेष बचे 60 फीसदी फंड को आप एक साथ निकाल सकते हो या SLW के अंतर्गत सिस्टमेटिक निकाल सकोगे।
SLW की मदद से पेंशनधारकों को निरंतर पैसा मिलता रहेगा जिससे की रिटायरमेंट होने के बाद उनकी आय बनी रहेगी और किसी भी तरह का खर्चो का बोझ सामने नहीं आएगा। जानकारी के लिए हम आपको बता दे की इस प्रक्रिया के लिए आपको ऑप्शन चुनने का मौका एक ही बार दिया जाएगा।
SLW से फायदा किसे होगा ?
इस स्किम का लाभ रिटायर होते समय लिया जा सकता है। रिटायरमेंट के बाद भी एक निश्चित आय की चाहत रखने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस आय से वे अपने खर्चे को पूरा करने में सक्षम हो सकेंगे। अपने भविष्य में किसी भी प्रकार से वित्तीय समस्याओ से सामना नहीं करना पड़ेगा।
NPS कमा कैसे करता है ?
जैसा की हम जानते है NPS भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम को PFRDA की देखरेख में संचालित किया जाता है। NPS अपने रिटायरमेंट कर्मचारी को एक मजबूती प्रदान करती है। नेशनल पेंशन सिस्टम द्वारा इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कॉपोरेट ब्रांड्स समेत कई जगह पैसे का इन्वेस्ट किया जा सकता है।