Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen: किसानों को मिल रहा है बंपर फसल मुआवजा इस तरह आवेदन करें

Join WhatsApp GroupJOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen:- किसानों को मिल रहा है बंपर फसल मुआवजा इस तरह आवेदन करें। राजस्थान में किसानों को वर्ष 2022-23 में हुए फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। इस संबंध में राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने विधानसभा में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल गिरदावरी प्रक्रिया की जानी है इसके बाद परिणाम आने पर किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जाएगा। 

दअसल 28 जनवरी को राजस्थान की विधानसभा में प्रदेश में से जनवरी, 2023 तक तेज सर्दी, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, मावठ व पाला पड़ने से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की जानकारी मांगी गई। राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की फसलों के नुकसान के लिए वर्ष 2022 23 की गिरदावरी प्रकियाधीन है इसका परिणाम आते ही प्रभावित किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार के जयपुर में पदस्थापित अधिकारी कृषि विभाग को मौसम की जानकारी भेजते हैं। साथ ही उन्होंने वर्ष 2022 -23 एवं 2022 में रबी एवं खरीफ सीजन में क्रमश: ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश एवं बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान एवं किसानों को दिए गए भुगतान की जानकारी उन्होंने पटल पर रखी।

इस विषय से सम्बंधित सपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़ें व अपने दोस्तों व परिवार में इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचे।

33 प्रतिशत की फसल क्षति पर दिया जाता है मुआवजा दिया जायेगा

राजस्थान कृषकों की फसलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक खराबी पाये जाने पर किसानों को भारत सरकार के एसडीआरएफ नोम्र्स के अनुसार कृषि आदान-अनुदान राशि का भुगतान किया जाता है। विधायक सतीश पूनियां के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में दिसंबर, 2022 से दिसंबर 2023 की अवधि में रबी फसल वर्ष 2021 -22 , जायद फसल वर्ष 2022 , खरीफ फसल वर्ष 2022 , रबी फसल 2020-21, खरीफ फसल वर्ष 2023 तथा रबी फसल 2022 -23 में अब तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे तथा खरीफ फसल वर्ष 2023 में बाढ़ से हुए फसल खराबे के क्षेत्र की जिलेवार सूचना सदन के पटल पर रखी। 

वर्ष 2021 -22 में कितने किसानों को कितना मिला फसल क्षति का मुआवजा

वर्ष 2020-21 में कितने किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिया गया उनकी जिलेवार जानकारी दी गई जो इस प्रकार से हैं-

  • अलवर जिले में 64.37 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचा जिसका 163 किसानों 7.42 लाख रुपए की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। 
  • भरतपुर में 1119.24 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल क्षति हुई जिसका 1219 किसानों को 96.87 लाख रुपए की मुआवजा दिया गया। 
  • बीकानेर में 419.32 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ जिसका 124 किसानों को 33.31 लाख रुपए का मुआवाजा दिया गया। 
  • चित्तौड़गढ़ में 147 हेक्टेयर में फसल में नुकसान हुआ जिसका 135 किसानों को 12.83 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया।
  • चूरू में 1240 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान हुआ जिसका 308 किसानों को 64.39 लाख रुपए की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया।
  • हनुमानगढ़ में 8104 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचा जिसका 4504 किसानों को 369.88 लाख रुपए की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। 
  • झुंझुनूं जिले में 9480.2 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचा जिसका 4814 किसानों को 608.27 लाख रुपए की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। 
  • कोटा में 805 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान हुआ जिसका 527 किसानों को 47.59 लाख रुपए के मुआवजे का भुगतान किया गया। 
  • सवाईमाधोपुर जिले में 435 हेक्टेयर में फसलों को  नुकसान हुआ जिसकी एवज में 468 किसानों को 31.62 लाख रुपए का भुगतान किया गया। 
  • टोंक 104 हेक्टेयर क्षेत्र में हुए फसल नुकसान पर 225 किसानों को  6.65 लाख रुपए का मुआवजे भुगतान किया गया। 
  • इस तरह राज्य में कुल 21918 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा जिस पर 12487 किसानों को 1278.73 लाख रुपए का भुगतान किया गया।

राजस्थान में फसल बीमा कंपनियों की जिलेवार लिस्ट

राजस्थान सरकार ने जिलों के हिसाब से टोल फ्री नंबर भी जारी किये हैं.बीमा कंपनियों से संपर्क ना हो पाने की स्थिति में इन नंबरों पर बीमित फसलों में हुये नुकसान की सूचना दे सकते हैं.

Insurance Company NameDistrict ListToll Free No.
एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (SBI)भीलवाड़ा, चूरू,दौसा, राजसमंद,झालावाड़,  श्रीगंगानगर एवं अलवर18001232310
एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (AIC)बांरा, धौलपुर,हनुमानगढ, बाडमेर,झुंझुनू, करौलीएवं उदयपुर1800116515
फ्यूचर जनरली इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (FUTUREGENERALI)बून्दी, डूंगरपुरएवं जौधपुर18002664141
एच.डी.एफ.सी. एर्गों जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (HDFC ARGO)जैसलमेर, सीकरएवं टोंक18002660700
बजाज एलाईंस जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (BAJAJ ALLIANZ)
अजमेर, जालौर, सवाईमाधोपुरएवं कोटा
18002095959
रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (RELIANCE GENERAL)जयपुर, पाली,प्रतापगढ, बांसवाड़ा,नागौर एवं भरतपुर18001024088
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (UNIVERSAL SOMPO)बीकानेर, चित्तौडगढ एवं सिरोही18002005142

Rajasthan Crop Insurance Beneficiary List राजस्थान फसल बीमा लाभार्थी सूची 2023

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा करवाया है। तो उन्हें लाभांश देने हेतु ऑफिशल वेबसाइट पर सूची जारी कर दी गई है। ऑनलाइन सूची को डाउनलोड करने के लिए अब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।अपना नाम सूची में जरूर देखें।

भारत के वर्तमान यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “किसान फसल बीमा योजना” (Kisan Fasal Beema Yojana) की पीएम किसान मानधन योजना 2023, शुरुआत की गई थी। इस योजना को संपूर्ण देश में लागू करने हेतु राज्य सरकार को अधिकृत किया गया। सभी राज्य सरकार अपने क्षेत्र के सभी किसानों को इस योजना से अधिक से अधिक जोड़ सकें इस ओर अग्रसर किया गया।

जो किसान अपनी फसल बारिश, ओलावृष्टि, आंधी तूफान एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से खो चुके हैं। उन्होंने यदि फसल बीमा करवा रखा है। तो उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा उन्हें पूरा लाभांश दिया जाएगा।

राजस्थान फसल बीमा योजना 2023 लघु विवरण

योजना का नामप्रधान मंत्री फसल बीमा योजना 2023 (PMFBY)
Higher AuthorityMinistry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India
योजना वर्ष2023
योजना का उद्देश्यदेश के किसानों को सशक्त बनाना
योजना लाभार्थीसभी छोटे और सीमांत किसान
सहायता राशि2 लाख रुपये तक का फसल बीमा
Helpline Number1800-180-1551 (Toll-free)
Official Websitehttps://pmfby.gov.in. or https://agriculture.rajasthan.gov.in

फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा इस इस जिलों की लाभ

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

इस योजना का लाभ कैसे ले ओर इसका आवेदन कैसे करे

राजस्थान सरकार द्वारा फसल बीमा योजना के लिए किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है। खरीफ फसल की बुवाई के साथ-साथ कृषि इंश्योरेंस भी आवश्यक है। पूरे देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन ऑफिसियल पोर्टल pmfby.gov.in पर विजिट करें। आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2023 है। राजस्थान के किसान नजदीकी बैंक एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा करवाया है। तो उन्हें लाभांश देने हेतु ऑफिशल वेबसाइट पर सूची जारी कर दी गई है। ऑनलाइन सूची को डाउनलोड करने के लिए अब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।अपना नाम सूची में जरूर देखें

Kisan Fasal Beema Yojana Important Links

Sarkari Naukri Telegram ChannelJoin Now
Sarkari Naukri WhatsApp GroupJoin Now
Home PageVisit

Final Conclusion – तो दोस्तों ये थी किसानों के लिए बहुत बडी खुशखबर, जिन किसानों का इस बँक में खाता है उन किसानों का सरकार करेगीं पुरा कर्जा माफ के बारे में विस्तृत जानकारी अगर आप भी इस योजना की पात्रता की पूर्ति करते है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ जरूर उठाये है।

उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी, आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों में शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना की जानकारी मिले।

Leave a Comment