Good News for 10528 Contract Workers: गहलोत सरकार ने राज्य में कार्यरत 10528 संविदा कर्मियों के हित में हाल ही में एक सराहनीय निर्णय लिया गया। राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत 10528 कार्मिकों को नियमित करने के लिए नए पदों के सृजन की मंजूरी प्रदान की है।
आपको बता दें कि मुख्यतौर पर नरेगा व मदरसा में कार्यरत संविधा कर्मियों को नियमित करने का निर्णय गहलोत सरकार के द्वारा लिया गया है। इस प्रकार से कुल मिलाकर 10528 पदों पर कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा यह फैसला अलग-अलग पदों पर लिया गया है।
सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - यहाँ क्लिक करें
मदरसा बोर्ड में संविदा पर कार्यरत 5562 कर्मियों को तथा महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 कर्मियों को भी नियमित किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम प्रदेश सरकार के 10528 संविदा कर्मियों को नियमित के इस आदेश से जुडी विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले है।
राज्य में कार्यरत इन विभागों के 10528 संविदा कर्मी नियमित होंगे
राजस्थान की गहलोत सरकार लगातार प्रदेश के कर्मचारियों के हित में लाभकारी फैसले लेती आ रही है अभी हाल ही में गहलोत सरकार ने आदेश जारी किया है कि राज्य के इन 2 विभागों के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायेगा।
प्रदेश के मनरेगा व मदरसा बोर्ड के अंतर्गत कार्यरत 10528 संविदा कर्मियों को नियमित करने कर निर्णय लिया गया है। बता दे कि मदरसा बोर्ड में संविदा पर कार्यरत 5562 कर्मियों को तथा महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 कर्मियों को भी नियमित किया जाएगा।
महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 होंगे नियमित
मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत 9 वर्ष या इससे अधिक का कार्यानुभव रखने वाले संविदा कार्मिकों हेतु संविदा पदों के स्थान पर 4966 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इन नवसृजित पदों में कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 1698, ग्राम रोजगार सहायक के 1548, डाटा एंट्री सहायक के 699, लेखा सहायक के 622, एम.आई.एस. मैनेजर के 159, सहायक के 150, समन्वयक (अभिसरण एवं मूल्यांकन) के 48, समन्वयक (आई.ई.सी./प्रशिक्षण/पर्यवेक्षण) के 40 तथा प्रोग्रामिंग एवं एनालिसिस विशेषज्ञ व प्रोग्रामिंग विशेषज्ञ का 1-1 पद शामिल हैं। ये पद ग्रामीण विकास विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे।
मदरसा बोर्ड के 5562 कार्मिक होंगे नियमित
इसी प्रकार श्री गहलोत ने राजस्थान मदरसा बोर्ड में भी 9 वर्षों से अधिक का कार्यानुभव रखने वाले कार्मिकों को नियमित करने के लिए संविदा पदों के स्थान पर 5562 पदों के सृजन का फैसला किया है। नवसृजित पदों में शिक्षा अनुदेशक के 5220, कम्प्यूटर अनुदेशक के 215, कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी के 88 एवं शिक्षा सहयोगी के 39 पद शामिल हैं।