राजस्थान सरकार के अंतर्गत अलग-अलग विभागों में लाखों सरकारी कर्मचारी कार्यरत है, इन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दिवाली से पहले सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी कर बड़ी खुशखबरी दी है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी डीए में बढ़ौतरी व बोनस को मंजूरी मिल चुकी है, निर्वाचन आयोग की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि सरकार के द्वारा यह प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, मंजूरी मिलने पर सीएम् गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - यहाँ क्लिक करें
दिवाली से पहले इस खबर से सभी सरकारी कर्मचारियों को रहत मिली है, 4 फीसदी डीए बढ़ने से अब कर्मचारियों को 42 फीसदी की जगह 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। सरकार के इस कदम से प्रदेश के 8 लाख से अधिक कर्मचारी व 4 लाख से अधिक पेंशनर लाभान्वित होने वाले है।
चलिए इस आर्टिकल में हम राजस्थान सरकार की इस बड़ी अपडेट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते है और जानते है कि इस आदेश के बाद दिवाली के लिए कर्मचारियों को कितना बोनस मिलेगा?
वित्त विभाग के आदेश जारी
बता दें कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ौतरी व बोनस के लिए वित्त विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। वित्त विभाग के आदेश के अनुसार 4800 ग्रेड पे से नीचे के कर्मचारियों को 7000 रुपये तक का बोनस मिलेगा, बोनस का 75 प्रतिशत हिस्सा नकद व 25 प्रतिशत जीपीएफ में जमा होगा।
निर्वाचन आयोग ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों का 4 फीसदी डीए बढ़ाने व 6 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने को मंजूरी दी है। वित्त विभाग के द्वारा भी इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए गए है। अब कर्मचारियों व पेंशनरों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
राज्य सरकार पर 500 करोड़ का भार आएगा
वित्त विभाग के द्वारा बोनस व डीए बढ़ौतरी को लेकर आदेश जारी कर दिए गए है। इसको लागू करने से राज्य सरकार पर लगभग 500 करोड़ रुपये का भार आएगा। जल्द ही विभाग के द्वारा बोनस की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे राज्य सरकार पर सालाना 1646 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक भर बढ़ सकता है।