Free Mobile Yojana Latest News : फ्री मोबाईल योजना के लिए इंतजार और बढ़ा । अशोक गहलोत का बड़ा बयान

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

Free Mobile Yojana Latest News :- राजस्थान मे चिरंजीवी योजना मे मिलने वाला फ्री मोबाईल का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है । Free Mobile Yojana Latest News के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान आया । हाल ही राजस्थान सरकार ने अपनी चौथी वर्षगांठ के अवसर पर अशोक गहलोत ने फ्री मोबाईल वितरण को लेकर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल फ्री मोबाईल कब मिलेंगे के जवाब मे कही थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता मे पूछे गए फ्री मोबाईल कब मिलेंगे के जवाब मे कहा कि चिरंजीवी योजना मे 1.35 करोड़ महिलाओ को फ्री मोबाईल देना बहुत बड़ा काम है । हमारी सरकार चिरंजीवी योजना मे पंजीकृत महिला मुखियाओ को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए फ्री मोबाईल देने की घोषणा की है । लेकिन मोबाईल निर्माता कंपनी अपने तरीके से चलती है । इस मामले मे हम किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं कर रहे है । पहले ये चर्चा थी गहलोत सरकार अपनी चौथी वर्षगांठ पर फ्री मोबाईल योजना की शुरुआत कर सकते है।

इसी समय राहुल गांधी भी भारत जोड़ों यात्रा के लिए राजस्थान मे थे तो शायद गहलोत सरकार उनसे इस योजना का शुभारंभ करवा सकती है । लेकिन इस दौरान गहलोत ने दूसरी बड़ी घोषणा कर दी गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये करने की घोषणा कर दी । जो अप्रैल 2023 से लागू होने की घोषणा आने वाले बजट मे करेंगे । इस के तहत उज्जवला योजना मे दिए गए सिलेंडर 500 रुपये मे दिए जाएंगे।

इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां जैसे इसकी पात्रता क्या है ? राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा फ्री मोबाइल योजना क्या है? राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा का लाभ कैसे मिलेगा ? संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे ध्यानपूर्वक देखें. मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत 17 अगस्त को इसकी टेक्निकल बिड खोली दी गई थी। उसके बाद फिर मोबाइल वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सीएम गहलोत ने बजट मे की थी फ्री मोबाईल देने की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले बजट 2022-23 मे सभी चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को डिजिटल सेवा योजना के तहत फ्री मोबाईल देने की घोषणा की थी । इस घोषणा को भी अभी एक साल पूरे होने को आए लेकिन अभी तक यह योजना शुरू नहीं की गई । इस योजना मे राज्य की 1.35 चिरंजीवी महिला मुखिया को एक फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा ।

जिसमे 3 साल तक 3 साल तक फ्री इंटरनेट डेटा, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा दी जाएगी। चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया 3 साल तक स्मार्टफोन फ्री यूज कर सकती हैं। राजस्थान की 1.35 करोड़ महिलाओं को मुफ्त मोबाइल योजना फिलहाल शुरू होने में समय लगेगा। सीएम गहलोत ने ऐसे संकेत दिए है।

फ्री मोबाईल के लिए अभी करना होगा इतंजार

मुख्यमंत्री गहलोत ने फ्री मोबाइल योजना के तहत बजट भाषण में अलग से बजट राशि करने की घोषणा भी की। इसके लिए करीब 12 सौ करोड़ रुपये रखे गए। लाभार्थी महिलाओं को मोबाइल का वितरण जिला एवं ब्लॉक स्तर पर से वितरित करने की योजना है।

इस योजना को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के नाम से भी जाना जाता है। सीएम के बयान के बाद माना जा रहा है कि फ्री मोबाइल के लिए लाभार्थियों को फिलहाल इंतजार करना होगा।

राजस्थान फ्री स्मार्ट फोन योजना के मोबाइल में यह सुविधाएं मिलेगी

Mobile TypeSmartphones
Processor Speed1.82 GHz
Hybrid Sim SlotNo
TouchscreenYes
OTG CompatibleYes
Display Size5.5 Inch
SIM TypeDual Sim
Operating Frequency2G, 3G, 4G
Internal Storage32 GB
RAM3 GB
Expandable Storage128 GB
Supported Memory Card TypeMicroSD
Camera AvailableYes
Primary Camera13MP
Secondary Camera5MP Front Camera
Network Type4G, 3G, 2G
Internet Connectivity4G, 3G, EDGE, GPRS, Wi-Fi
Bluetooth SupportYes
Operating SystemAndroid 11
Wi-FiYes
USB ConnectivityYes
SIM SizeNano Sim
Battery Capacity5000 MAh
Mobile PriceRS 9000–9500

Free Mobile का वितरण इस प्रकार होगा

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी कार्ड धारी महिलाओं को कुछ दिनों के बाद मोबाइल बांटने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। राजस्थान के प्रत्येक गांव की ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 के तहत मोबाइल वितरित किए जाएंगे।राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 के तहत सैमसंग, नोकिया और जिओ के मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे।

मोबाइल में 3 साल के डाटा बैकअप के साथ दिया जाएगा। कैमरे के साथ Free Mobile फोन लेने के लिए महिलाओं से आधार और जनाधार लिया जाएगा। चिरंजीवी कार्डधारक महिलाओं को मोबाइल फोन वितरण के साथ-साथ मोबाइल को इस्तेमाल करने की तकनीकी के बारे में भी रुझान दिया जाएगा। यानी जो अनपढ़ महिलाएं हैं उन्हें थोड़ा बहुत मोबाइल चलाने के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा 70000 मास्टर ट्रेन में अर्थात डिजिटल सखी तैयार किए जाएंगे। हर गांव की पंचायत में 4 महिलाओं का समूह बनाया जाएगा। यह समूह गांव की महिलाओं को फोन वितरण करने से लेकर इस्तेमाल करने तक का कार्य करेगा। राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 का मोबाइल महिलाओं को मिलने के बाद महिला उसे बेच नहीं

सकती है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा ऐसी तकनीक का कार्य किया गया है जिसके सरकारी योजनाओं के लिए इसी से आवेदन लिया जाएगा अगर सिम बदल दिया जाएगा तो यह फोन काम नहीं करना बंद कर देगा। फोन की प्राइमरी सिम बॉक्स को बंद रखा जाएगा। सेकेंडरी सिम में वही सिम काम करेगी जो एक्टिवेट करके दी जाएगी।

Free Mobile में आपका नाम यहां से करें चेक

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022 का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार चिरंजीवी योजना में शामिल हुआ होना चाहिए. आप चिरंजीवी योजना में शामिल है या नहीं इसका पता ऑनलाइन घर बैठे लगा सकते हैं.अगर आपको यह पता है कि हम चिरंजीवी योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
  • अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने के बाद स्मार्टफोन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपने जन आधार कार्ड के नंबर तथा पुत्र की जानकारियों को डालें तथा सर्च करें
  • इस योजना के लिए जो महिलाएं पात्र हैं उनकी सभी जानकारियां आपको इस स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • नोट: आप सभी को बता दें कि इस Free Mobile योजना की केवल घोषणा की गई है सरकार द्वारा इस योजना के संबंध में नियम और शर्तें तथा लिंक जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा।

Free Mobile Yojana 2022 important Links

Sarkari Naukri Telegram ChannelJoin Now
Sarkari Naukri WhatsApp GroupJoin Now
Check Free Mobile Yojana NameVisit
 Official WebsiteVisit
फ्री फ़ोन लिस्ट में अपना नाम देखे।अपना नाम देखे
Mukhyamantri Digital Seva Yojana 2022Visit
Home PageVisit

किसी भी समस्या या सहायता के लिए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट कर दे जिसका हम जल्दी ही आपको उत्तर दे दिया जायेगा। अन्य किसी सरकारी नौकरी,सरकारी योजनांए,एडमिट कार्ड ,सिलेबस,संबधित किसी भी जानकारी के लिए Google पर RJ SARKARI RESULT सर्च करे।

Leave a Comment