Business Idea: घर से शुरू करें ये शानदार बिज़नेस, हर महीने कर सकते है लाखों की कमाई, पूरी डिटेल देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Business Idea: यदि आप भी किसी ऐसे बिजनेस को शुरू करना चाहते है जिसमे लागत कम हो प्रॉफिट ज्यादा हो तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी रहने वाला है।

जैसा की हम जानते हे की आजकल हर घर में ब्रेड का इस्तेमाल हो रहा है चाहे यह सुबह नास्ते के रूप में या किसी डिश बनाने मे, ऐसे में आप भी सोच सकते हो की ब्रेड का बिजनेस कितना बेहतर चल सकता है। हर रोज इसकी डिमांड रहती है।

हम आपको ब्रेड के बिजनेस के बारे में पूरा बताने वाले है। हम जानते है की ब्रेड की डिमांड हर रोज रहती है इसका मतलब यही है की यदि आप ब्रेड का बिजनेस शुरू भी करते हो तो आपका बिजनेस कभी मंद नहीं होने वाला है, बिजनेस में दिन प्रति दिन ग्रोथ होता जाएगा।

आप यदि ब्रेड की फैक्टरी अपने घर पर लगाते हो तो आपको इससे काफी मुनाफा होगा। शुरूआती लागत के बाद आपका बिजनेस बढ़िया चलने लगेगा। इसीलिए यह बिजनेस शानदार कमाई करने वाला साबित हो सकता है।

आइये जानते है इस बिजनेस के बारे में पूरी डिटेल से, आपको हम इस बिजनेस को शुरूआती लागत और बिजनेस शुरू करने के तरीको के बारे में भी बताने वाले है। आपसे निवेदन है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

ब्रेड की रहती है रोजाना भारी डिमांड- Business Idea

यदि आप भी इस कारोबार को शुरू करते हो तो आपको कम लागत में बड़ा मुनाफा मिल जाएगा। आज के समय में ब्रेड की डिमांड रोज रहती है। अधिकतर लोग सुबह चाय के साथ ब्रेड लेना पसंद करते है।

इसका मतलब हम समझ सकते है की देश में हर रोज ब्रेड की डिमांड रहती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सरकार से लोन की सहायता भी ले सकते हो। आप चाहे तो इस कारोबार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन प्राप्त कर सकते हो।

आपको इतने रुपयों का करना होगा निवेश

यदि आप ब्रेड के बिजनेस को शुरू करते हो तो आप अपने अनुसार कारोबार को बड़ा रूप या छोटा रूप दे सकते हो। यदि आपका बजट कम है तो आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करे और धीरे धीरे बिजनेस को बड़े स्तर पर लेजाते जाए।

यदि आपका बजट ठीक ठाक है तो आप बिजनेस को मीडियम स्तर तक रख सकते है। आप शुरुआत में कुछ लागत के साथ बिजनेश शुरू कर धीरे धीरे ग्रोथ कर सकते हो आपको बता दे की आप मिनिमम 5 लाख के निवेश से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो।

ब्रेड का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास आवश्यक सभी संसाधन होने चाहिए। ब्रेड बनाने के लिए मशीन के साथ रो मटेरियल्स की आवश्यकता रहेगी। वही 500 से 800 वर्ग फ़ीट की जगह होना बेहद जरुरी है। यहाँ पर आप अपना सारा सेटअप कर सकोगे।

मशीनों और रो मटेरियल्स पर खर्च

आप यदि ब्रेड का बिजनेस शुरू करते है तो आपके पास निम्न प्रकार की मशीने होनी चाहिए। आप इन मशीनों को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी मंगवा सकते हो। इसके साथ ही आपको रो मटेरियल्स की भी आवश्यकता होगी।

जैसे की मैदा, ग्लूटेन, ब्रेड इंप्रूवर, कैल्शियम पाउडर, सुखी खमीर, नमक, चीनी, तेल, पैकिंग के लिए सामग्री आदि जिन्हे आप आसानी से मंगवा सकते हो। बिजली पानी की सुविधा, काम करने के लिए वर्कर भी जरुरी है। आपको निम्न मशीनों की आवश्यकता होगी-

  • Dough kneading machine (अनुमानित कीमत- 50,000 – एक लाख रुपये)
  • Bread slicing machine (अनुमानित कीमत- 35000– 50000 रुपये)
  • ओवन (अनुमानित कीमत- 50000–एक लाख रुपये)

FSSAI से लेना होगा लाइसेंस

आपको अपना ब्रेड का बिजनेस शुरू करने के लिए FSSAI से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा आपके पास इस बिजनेस के लिए FSSAI लाइसेंस और जीएसटी नंबर होने चाहिए। साथ ही आप राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से NOC भी करवा ले।

आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हे और अपने बिजनेस का ब्रांड बनाना चाहते हो तो आप इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। इसके बाद अपना बिजनेस शुरू कर प्रोडक्ट बनाना स्टार्ट कर दे।

हर महीने इतनी कमाई

जैसा की हम बात कर चुके है की ब्रेड की मार्किट में कितनी डिमांड रहती है। इस बात से हम अंदाजा लगा सकते हे की यदि ब्रेड का बिजनेस किया जाए तो लाखो पैसे कमा सकते है।

आमतौर पर यदि हम ब्रेड का पैकेट लाते है तो इसकी कीमत 30 रूपए से 60 रुपए होती है यदि हम यह बिजनेस शुरू करते हे तो एक पैकेट को बनाने में काफी कम खर्चा आता है।

आपको अपने बिजनेस के लिए मार्केट पर ज्यादा फोकस करना होगा। प्रोडक्ट की क्वालिटी और मार्केटिंग के हिसाब से 50 हजार तक कमा सकते हो और अगर बड़े स्तर पर बिजनेस करते हो तो आप लाखो कमा सकते हो।

इस कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए आपको ऑनलाइन मार्केट के अलावा सबसे ज्यादा फोकस आस-पास के लोकल मार्केट पर करना होगा. जितनी ज्यादा खपत होगी उतनी ही आपकी कमाई होगी।