Announcement of 3 New Districts in Rajasthan: बड़ी अपडेट! राजस्थान में तीन और नए जिले बनाने की घोषणा, सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Announcement of creation of three new districts: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार 6 अक्टूबर 2023 आज ही के दिन एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया की अब राजस्थान में तीन ओर नए जिले बनाए जाएंगे। राजस्थान में सुजानगढ़, मालपूरा और कुचामन को नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा की जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले ओर बनाए जाएंगे जो की सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन रहेंगे। बता दे की अब राजस्थान में तीन ओर नए जिले बनने के बाद जिलों की संख्या 53 हो जाएंगी।

सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - यहाँ क्लिक करें

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस घोषणा की विस्तृत जानकारी देने वाले है और इसके साथ ही राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट हम आपको उपलब्ध कराने वाले है।

राजस्थान के 3 नए जिले की घोषणा

  1. सुजानगढ़
  2. मालपुरा
  3. कुचामन

राजस्थान के नए जिले से संबंधित अपडेट

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने एक ओर बड़ी घोषणा की है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 3 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है। अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा की थी जिसके बाद से राजस्थान में जिलों की संख्या 50 हो गई थी लेकिन अभी सीएम अशोक गहलोत द्वारा एक ओर घोषणा कर दी गई है।

READ THIS-   पोस्ट ऑफिस की इस शानदार योजना से पति पत्नी को मिलेगी हर महीने 9000 रुपये की पेंशन, जानिए कैसे उठायें लाभ

जिसमे राजस्थान के 3 नए जिले बनाने की बात शामिल है। अब राजस्थान में जिलों की संख्या 53 हो गई है। राजस्थान के सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन को कर जिलों का दर्जा दे दिया गया है। कुल 53 जिलों के साथ ही संभाग की संख्या 10 ही रहेगी।

राजस्थान के नए जिले समेत कुल 53 जिलों की लिस्ट

  1. अनूपगढ़
  2. बालोतरा
  3. ब्यावर
  4. डीग
  5. डीडवाना-कुचामन
  6. दूदू
  7. गंगापुरसिटी
  8. जयपुर
  9. जयपुर ग्रामीण
  10. केकड़ी
  11. जोधपुर
  12. जोधपुर ग्रामीण
  13. कोटपूतली-बहरोड
  14. खैरथल-तिजारा
  15. नीम का थाना
  16. फलौदी
  17. सलूंबर
  18. सांचौर
  19. शाहपुरा
  20. अजमेर
  21. अलवर
  22. बांसवाड़ा
  23. बारां
  24. बाड़मेर
  25. भरतपुर
  26. भीलवाड़ा
  27. बीकानेर
  28. बूंदी
  29. चित्तौड़गढ़
  30. चुरू
  31. दौसा
  32. धौलपुर
  33. डूंगरपुर
  34. हनुमानगढ़
  35. जैसलमेर
  36. जालौर
  37. झालावाड़
  38. झुंझुनूं
  39. करौली
  40. कोटा
  41. नागौर
  42. पाली
  43. प्रतापगढ़
  44. राजसमंद
  45. सवाई माधोपुर
  46. सीकर
  47. सिरोही
  48. श्रीगंगानगर
  49. टोंक
  50. उदयपुर
  51. सुजानगढ़
  52. मालपुरा
  53. कुचामन

राजस्थान के कुल 10 संभाग

  1. सीकर संभाग: सीकर, झुंझुनू, नीम का थाना, चूरू
  2. पाली संभाग: पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही
  3. बांसवाड़ा संभाग: बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
  4. जयपुर संभाग: जयपुर, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, दौसा, खैरथल, अलवर, जयपुर ग्रामीण
  5. बीकानेर संभाग: बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
  6. अजमेर संभाग: अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा
  7. भरतपुर संभाग: भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर
  8. कोटा संभाग: कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़
  9. जोधपुर संभाग: जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर ग्रामीण
  10. उदयपुर संभाग: उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सलूंबर।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp