7th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द ही 3% और बढ़ जाएगा ये भत्ता सैलेरी में आएगा तगड़ा उछाल, जाने पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

केंद्रीय कर्मचारियों को साल 2024 के शुरुआत में बड़ा तोहफा मिलने वाला है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज आने वाली है। जल्द ही अब केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पूरी उम्मीद है की साल 2024 के शुरुआत में ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी क्रॉस कर देगा।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही अन्य भत्ता में भी 3 फीसदी इजाफा हो जाएगा। जिससे की केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी में तगड़ा उछाल आएगा। जैसा की हम जानते है वर्तमान समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। अब कर्मचारियो को एक ओर बड़ी खबर मिलने वाली है। आइये जानते है पूरी अपडेट –

सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुडी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - यहाँ क्लिक करें

Table of Contents

3 फीसदी का आएगा भत्ते में उछाल

केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ भी अन्य कई सारे भत्ते मिलते है , इन भतो में से एक है हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भत्ता। महंगाई भत्ते के साथ ही इस भत्ते में भी इजाफा किया जाता है। केंद्र सरकार ने इसमें बढ़ोतरी करने को लेकर नियम स्पष्ट बना रखा है, यह नियम पूरी तरह से महंगाई भत्ते से ही जुड़ा है।

साल 2021 में महंगाई भत्ता जब 25% के ऊपर पहुँच जाता है तो ऐसे में हाउस रेंट अलाउंस में रिवीजन हुआ था। साल 2021 के जुलाई माह में जब महंगाई भत्ता 25% क्रॉस कर गया तो हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का उछाल आया था। अगर हम HRA की मौजूदा दर की बात करे तो यह 27%, 18% और 9% है।

READ THIS-   [Download] Rajasthan Forest Guard Previous Year Question Papers in Hindi PDF with Answer Key

अब वापिस से महंगाई भत्ते के 50 फीसदी क्रॉस करने का इन्तजार है यदि ऐसा हो जाता है तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी 3% का उछाल देखने को मिल जाता है। उम्मीद की जा रही है की नए साल में HRA में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है।

केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा है HRA का फायदा

हाउस रेंट अलाउंस पूरी तरह से महंगाई भत्ते पर निर्भर है। केंद्रीय कर्मचारियों का HRA में रिवीजन महंगाई भत्ते के आधार पर होती है। सभी कर्मचारियों को साल 2024 के शुरुआत में ही हाउस रेंट अलाउंस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियो को शहर की कटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 28 फीसदी और 9 फीसदी का हाउस रेंट अलाउंस मिल जाता है।

साल 2015 में केंद्र सरकार ने इसके लिए एक मेमोरडम जारी किया था, इसमें महंगाई भत्ते को HRA से लिंक किया था। सरकार ने उस समय इसकी 3 दरे तय की थी 0, 25 और 50 फीसदी।

हाउस रेंट अलाउंस 30 फीसदी क्रॉस कर जाएगा

यदि महंगाई भत्ता 50 फीसदी के पार पहुँच जाता है तो ऐसे में इस बार हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी। हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिवीजन 3% का रहने वाला है, इसकी अधिकतम मौजूदा दर 27% तक की है।

अगर इस बार रिवीजन हो जाता है तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) 30% हो जाएगा। मेमोरडेम के अनुसार महंगाई भत्ता 50 फीसदी के पार होते ही HRA 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी हो जाएगा। हाउस रेंट अलाउंस की केटेगरी X, Y और Z शहरो के हिसाब से है। जो की कुछ इस प्रकार से है-

  • X केटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो की 50% महंगाई भत्ता होने पर 30% हो जाएगा।
  • Y केटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को 18 फीसदी HRA मिल रहा है, जो की 50% महंगाई भत्ता होने पर 20% जो जाएगा।
  • Z केटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को 9 फीसदी HRA मिल रहा है, जो की 50% महंगाई भत्ता होने पर 10% जो जाएगा।
READ THIS-   Top Business Ideas In Village: गाँव में रहकर इन बिजनेस को शुरू कर शानदार कमाई करे, जाने पूरी डिटेल

हाउस रेंट अलाउंस कैसे केलकुलेट होता है ?

7th पे मेट्रिक्स के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 पर ग्रेड पे पर अधिकतम बेसिक सैलेरी 56,900 रुपए है। कर्मचारियो का HRA 27 फीसदी के हिसाब से केलकुलेट होता है।

HRA = 56,900 रुपए x 27/100= 15,363 रुपए महीना
30% HRA होने पर = 56,900 रुपए x 30/100= 17,070 रुपए महीना
HRA में कुल अंतर: 1,707 रुपए महीना
सालाना HRA में इजाफा- 20,484 रुपए

Join WhatsApp